हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानिया)
नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय चंबा द्वारा चुवाड़ी योजना क्षेत्र मे सुनील कैथ, उप मंडलाधिकारी (नागरिक) की अध्यक्षता मे तहसील चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत चुवाड़ी के गणेश शर्मा सचिव, अध्यक्ष, उपा- अध्यक्ष और वार्ड मेम्बरों के साथ तहसीलदार चुवाड़ी, बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ नगर पंचायत चुवाड़ी के सभागार में पिछले कल से जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें निशांत शर्मा सहायक नगर योजनाकार चंबा द्वारा नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के एक्ट और रुल से अवगत कराया।बताया गया कि विभाग का मुख्य मकसद सुनियोजित विकास सुनिश्चित करना है ।

उन्होंने आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजानिक एवम् अर्ध सार्वजानिक, ओर औद्योगिक भू-उपयोक से सम्बंधित सेट बेक, फ्लोर एरिया रेशो बिल्डिंग की हाईट की जानकारी तथा नगर एवम् ग्राम योजना एक्ट के विभिन्न प्रावधानों का उल्लेख किया।
इस दौरान बैठक में कार्यालय की ओर से तेज सिंह व धरमेंदर कुमार, कनिष्ठ प्रारूपकार ने सभा के सफल आयोजन मे योगदान दिया।