हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से भी आवाजाही ठप हो गई है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
इसके अलावा 139 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं। सबसे ज्यादा 106 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। चंबा में सात व कुल्लू जिले में दो सड़कें बाधित हैं। इसी तरह डलहौजी उपमंडल में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 40, कुल्लू 28 और पांवटा साहिब उपमंडल में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे। चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर उपमंडल में 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।