भरेंगे 25 हजार पद,आंगनबाड़ी का मानदेय बढ़ाया, विधायक ऐच्छिक निधि अब 13 लाख

भरेंगे 25 हजार पद,आंगनबाड़ी का मानदेय बढ़ाया, विधायक ऐच्छिक निधि अब 13 लाख

हिमाचल जनादेश ,शिमला (ब्यूरो )

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में विधायक क्षेत्र विकास निधि को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इस पर विपक्ष के विधायकों ने पिछली किस्त देने को कहा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 53, 413 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब 9500 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6600 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 5200 रुपये, आशा वर्कर को 5200, मिड डे मिल वर्करों को 4000, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 4400 रुपये, जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर को 4400 रुपये और पैरा फिटर पंप ऑपरेटर को 6000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

दिहाड़ीदार की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 375 रुपये करने की घोषणा। आउटसोर्स को न्यूनतम 11250 रुपये मिलेंगे। पंचायत चौकीदारों को 7000 रुपये और राजस्व लंबरदार को 3700 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

एसएमसी शिक्षकों को 500 रुपये,आईटी टीचर को 2000 और एसपीओ को 500 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी की घोषणा। विधायक ऐच्छिक निधि को 12 लाख रुपये से बढ़ाकर 13 लाख रुपये किया। 25 हजार पद भरने की घोषणा।

शराब की प्रति बोतल पर 10 रुपए का कउ-सेस लेगी सरकार, इससे सरकार को 100 करोड़ सालाना होगी आय
युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सकंल्प योजना की घोषणा, विदेशों में युवाओं को रोजगार के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग प्रशिक्षण देगा
शराब के ठेके नीलाम करने से सोलन में 32% आय बढ़ी, कुल्लू में 40%, हमीरपुर में 23%, किन्नौर में 66%, कांगड़ा में 36% और शिमला में 36% इनकम की बढ़ोतरी हुई

Leave a Reply