हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता )

शिमला के नेरवा में गुरुवार सुबह-सुबह एक पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नेरवा सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा नेरवा (भरानू) के दवारी के पास हुआ। यह रोड काफी तंग है, ऐसे में यहां पर हर समय हादसे होने का अंदेशा रहता है। बताया जा रहा है कि मोड़ काटते वक्त गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।दोनों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी।पुलिस का कहना है कि इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।