हिमाचल जनादेश, न्यूज़ डेस्क
डब्ल्यूपीएल 2023 का अंतिम मुकाबला हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और हालही में ऑस्ट्रेलिया को महिला टी 20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाली मेग लेनिंग की टीम के बीच होगा। मेग के टीम ने डब्ल्यूपीएल में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स ने मेग के नेतृत्व में आठ में से 6 मैच जीते हैं। कैपिटल्स को दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई और दिल्ली के बीच दो मुकाबले हुए हैं। पहला मुकाबला 9 मार्च को खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से दिल्ली को हराया था। दूसरी बार 20 मार्च को दोनों टीमें फिर आमने-सामने हुई जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली हार का बदला लिया और जीत दर्ज की। मेग की टीम ने हरमनप्रीत कौर की टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया।
मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स की मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। लेनिंग ने आठ मैचों में 141.55 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं। वो डब्ल्यूपीएल की टॉप रन स्कोरर हैं। किसी भी गेंदबाज की लेनिंग धज्जियां उड़ा सकती हैं। वहीं शेफाली वर्मा भी लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं। शेफाली ने भी भारत को अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनाया है। शेफाली ने 182.57 के स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 241 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस की नेट सीवर ब्रंट ने लीग में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नेट ने 9 मैचों में 272 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149.45 का है। नेट लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं। हेले मैथ्यूज ने भी 9 मैचों में 127.09 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं। मैथ्यूज ने 13 विकेट भी झटके हैं। दिल्ली की गेंदबाज शिखा पांडे ने लीग में बेहतरीन गेंदबाजी की है. वहीं मुंबई की साइका इशाक ने नौ मैचों में 15 विकेट लिये हैं।