मंडी में बाइकों पर खालिस्तानी झंडे: पंजाब के युवकों से लोगों की बहसबाजी, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार

मंडी में बाइकों पर खालिस्तानी झंडे: पंजाब के युवकों से लोगों की बहसबाजी, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार

हिमाचल जनादेश, मंडी (संवाददाता)

मंडी जिला के रिवालसर में पंजाब के युवकों द्वारा खालिस्तान के झंडे मोटरसाइकिल पर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों को रोका था और उनकी मोटरसाइकिल पर लगे झंडों को उतार रहे हैं । इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है, बता दें कि पिछले वर्ष भी खालीस्तान के झण्डों को लेकर प्रदेश में विवाद हो चुका है ।

मामले को लेकर एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि रिवालसर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों को रोका है और बहस बाजी कर रहे थे । सागर चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलते ही रिवालसर चौकी के कॉस्टेबल मौके पर गए थे परन्तु तब तक वह युवक वहां से भाग गए थे। उन्होंने बताया है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह नहीं पाया गया है कि यह झंडे खालिस्तान के थे ।

उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई घटना दोबारा घटती है तो पुलिस उसमें कड़ी नजर बनाए हुए हैं। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि कुछ पंजाब के युवक इस तरह की हुडदंग बाजी करते हैं जिसको लेकर पुलिस सक्रिय है ।

Leave a Reply