हिमाचल जनादेश,शिमला (ब्यूरो )
हिमाचल पुलिस विभाग ने पांच सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर और 16 एएसआई को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी है। इनके तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं।
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने कुलदीप चंद को राज्य सीआईडी, मोहिंद्र पॉल को कांगड़ा, राम रत्न को राज्य विजिलेंस, विपिन चौधरी को बिलासपुर और रघुबीर सिंह को राज्य सीआईडी में तैनाती दी गई है।
एएसआई से सब इंस्पेक्टर पर पदोन्नत हुए नरवीर सिंह, मेहर चंद, संजीव कुमार, रमेश सिंह और संतोष कुमार को राज्य सीआईडी कार्यालय, प्रवीन चंद व विपिन चंद को एचपी आईपीएस,राकेश कुमार को बिलासपुर, भूूपिंद्र कुमार को सिरमौर, यशपाल सिंह को सोलन, शिव कुमार को किन्नौर, विक्रम सिंह को कांगड़ा, रमेश कुमार को चंबा, नारायण सिंह और राज कुमार को आईआरबी तृतीय और कमल दीप को आईआरबी चतुर्थ में तैनाती दी है।