खुशखबरी : नालागढ़ में बनेंगे 2 नए औद्योगिक क्षेत्र ,लोगों को उपलब्ध कराना रोजगार-राकेश प्रजापति

खुशखबरी : नालागढ़ में बनेंगे 2 नए औद्योगिक क्षेत्र ,लोगों को उपलब्ध कराना रोजगार-राकेश प्रजापति

हिमाचल जनादेश ,शिमला (ब्यूरो )

हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकार उद्योगपतियों को प्राथमिकता दे रही है। नालागढ़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भांगला व नानोवाल गांवों का चयन किया गया है। यह नए औद्योगिक क्षेत्र भांगला में 40 बीघा भूमि पर व नानोवाल में 94 बीघा भूमि पर बसाए जाएंगे।

हिमाचल उद्योग विभाग ने इन दोनों क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्र में तबदील करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उद्योग विभाग की इस कवायद का मकसद, जहां नालागढ़ क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाना है। वहीं लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करना है, ताकि उन्हें अपने क्षेत्र व घर से दूर नहीं जाना पड़े।

एक नजर इधर भी -ऊना : पैसेंजर ट्रेन से टकराकर एक व्तक्ति मौत,पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जारी

ग़ौरतलब है कि हिमाचल के अग्रणी औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार बददी, बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद रहे हैं। बददी-बरोटीवाला में भूमि की कमी को पूरा करने के मकसद से उद्योग विभाग अरसे से नालागढ़ के आसपास नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए कदम ताल कर रहा है।

उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति का कहना है कि नालागढ़ के नानोवाल व भांगला में 2 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। भांगला में 40 बीघा भूमि पर व नानोवाल में 94 बीघा भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र बसाए जाएगें। उपरोक्त भूमि उद्योग विभाग के नाम हो चुकी है।

Leave a Reply