हिमाचल जनादेश,धर्मशाला (ब्यूरो )
विद्युत उपमंडल मैकलोडगंज के सहायक अभियंता तोतारानी और भागसू क्षेत्र में 9 और 10 मई को प्रातः साढ़े 9 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान 31-11 केवी तोतारानी सबस्टेशन के तहत नए पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग तथा कमीशिनिंग के चलते नड्डी, सतोबरी,धियाल, बरनेट, चांदमाड़ी, टैंगलवुड टीसीवी, भागसूनाग, धर्मकोट, गलू व साथ लगते क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में यी काय्र अगले दिन किया जाएगा।