कोरोना: पिछले 24 घंटे में 100 नए संक्रमित मरीज, 354 एक्टिव केस

कोरोना: पिछले 24 घंटे में 100 नए संक्रमित मरीज, 354 एक्टिव केस

हिमाचल जनादेश, काँगड़ा(संवाददाता)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी फिर से डराने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 100 नए मरीज मिले। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 354 हो गए हैं। 31 दिसंबर को कोरोना मुक्त हो चुके हिमाचल के लिए यह आंकड़ा अच्छा संकेत नहीं है।

चिंता इस बात की है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर भी डरावनी है। बीते 5 दिनों में ही 3,996 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 303 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, यानी 5 दिनों के दौरान कोरोना की संक्रमण दर 7.59 प्रतिशत की है।

स्वास्थ्य विभाग जितनी ज्यादा टेस्टिंग कर रहा हैं, मरीज भी उतने अधिक मिल रहे हैं। हाई स्प्रेडिंग रेट को देखते हुए प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रदेशवासियों को भी अलर्ट होने की जरूरत है। मंडी, सोलन और शिमला जिला में कोरोना के सबसे एक्टिव मरीज हैं।

मंडी में सबसे ज्यादा 79 एक्टिव मरीज
मंडी जिले में 79 एक्टिव केस, शिमला में 77, सोलन में 60, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू व किन्नौर में 10-10, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 21, लाहौल स्पीति में 2, सिरमौर में 14 और ऊना में 2 एक्टिव मरीज हैं।

कांगड़ा में 1266 की मौत
मार्च महीने में 2 लोगों की मौत के प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,194 हो गया है। अकेले मंडी जिले में कोरोना से 516 लोगों की मौत हुई। शिमला जिले में 729, बिलासपुर में 97, चंबा 179, हमीरपुर में 333, कांगड़ा में 1266, किन्नौर में 41, कुल्लू 164, लाहौल स्पीति में 18, सिरमौर में 227, सोलन में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है।

This Post Has One Comment

  1. Ireland Roth

    very informative articles or reviews at this time.

Leave a Reply