जिला काँगड़ा के इन 8 स्वास्थ्य संस्थानों में 15 जून से शुरू हो जाएंगी नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं,पढ़े पूरी खबर

जिला काँगड़ा के इन 8 स्वास्थ्य संस्थानों में 15 जून से शुरू हो जाएंगी नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं,पढ़े पूरी खबर

हिमाचल जनादेश,काँगड़ा (ब्यूरो )

कांगड़ा जिले के 8 स्वास्थ्य संस्थानों में 15 जून से नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं शुरू हो जाएंगी। आरम्भ में इन अस्पतालों में ये सेवाएं हर हफ्ते 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक मिलेंगी।

यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने राष्ट्रीय नार्काे समन्वय पोर्टल (एनकॉर्ड) के तहत बनी जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक के उपरांत दी। धर्मशाला में आज (बुधवार) को आयोजित इस बैठक में जिला नार्काेटिक्स समन्वय समिति की संयोजक पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित रहीं।

एक नजर इधर भी – जिला चम्बा में आगामी 5 वर्षों में किए जायेंगे 50 दौरे,10 गारंटीयां राजधर्म, हर हाल में करेंगे पूर्ण – उप मुख्यमंत्री

डॉ. निपुण जिंदल बताया कि पहले चरण में जिले के जिन 8 अस्पतालों में ये सेवाएं आरंभ की जा रही हैं उनमें जोनल अस्पताल धर्मशाला के साथ साथ सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, कांगड़ा, शाहपुर, नूरपुर, इंदौरा फतेहपुर और पालमपुर शामिल हैं।

इन संस्थानों में नशा मुक्ति के मामलों को डील करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ मौजूद है। साथ ही वहां नशा मुक्ति से जुड़ी सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दूसरे चरण में इस सेवा को आगे जिले के अन्य अस्पतालों में लागू किया जाएगा।

Leave a Reply