हिमाचल जनादेश ,नूरपुर (अर्पण चावला )
पठानकोट मण्डी फोर लेन का कार्य इस समय जोरों से चल रहा है जिससे जगह जगह सड़क कि खुदाई और पुल का काम लगा हुआ है । फोर लेन के कार्य के चलते जसुर में जाम की स्थिति बनना आम बात हो गई है जसूर बाज़ार मे फ्लाई ओवर बका काम लगा हुआ है यातायात स्चारू रखने के लिए दोनो साइड बनी सर्विस लाइन का प्रयोग किया जा रहा है ।
स्थानीय दुकानदारों को इस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क बनने के कार्य के चलते जब गाड़ियां इस सड़क से गुजर रही है तो बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है जिससे दुकानदारों का सारा समान ख़राब हो रहा है और कई तरह की बीमारियो से झुजना पड़ रहा है ऐसे तो फोर लेन के कार्य में लगी कंपनी द्वारा पानी का छिड़काव भी दिन में दो ,तीन बार किया जा रहा है।
एसडीएम नूरपुर को सौंपा ज्ञापन
परंतु अब गर्मी का मौसम होने के कारण ये पानी भी जल्दी सूख जा रहा है लेकिन आज जब सुबह से दोपहर तक पानी का छिड़काव सिर्फ एक बार ही किया गया दोपहर के समय बाज़ार में ज्यादा धूल उड़ना शुरु हो गई तो दुकानदारों ने एनएच पर 15 मिनट के लिए रास्ता रोक कर धरना प्रदर्शन किया और उसके बार नूरपुर एसडीएम गुरसिरम सिंह को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की है कि इस धूल से दुकानदारों को बचाने के लिए कोई स्थाई हल निकाला जाए।
एसडीएम गुरसिरम सिंह ने कहा कि जसूर से कुछ स्थानीय दुकानदार आज मिलने आए है उन्होंने अपनी समस्या को अपने ज्ञापन के माध्यम से मुझे बताया है । स्थानीय व्यपारियो को जो भी समस्या आ रही है इन्हे जल्द ही फोर लेन कंपनी से बात कर के हल किया जाएगा ।
इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों पुष्पिंद्र महाजन, धीरज ठाकुर अंटू,कालू,अंकित वर्मा, पंकू, अजय आदि मौजूद रहे ।