जन पुस्तकालय गरनोटा में बड़ रहा युवाओं का रुझान,युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना पड़ता था अन्य शहरों में

जन पुस्तकालय गरनोटा में बड़ रहा युवाओं का रुझान,युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना पड़ता था अन्य शहरों में

हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानियां)

स्थानीय पंचायत के उप प्रधान अरुण शर्मा ने बताया है की जन पुस्तकालय का स्थानीय युवा लाभ उठा रहे हैं व अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।इससे पहले ज्यादातर युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी के लिए धर्मशाला या अन्य शहरों में जाना पढ़ता था लेकिन अब बहुत से युवा स्थानीय पुस्तकालय में अपनी तैयारी कर रहे हैं।

उप प्रधान अरुण शर्मा ने बताया की अब हमने पुस्तकालय पंजीकरण अभियान चलाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा ,बच्चे,वरिष्ठ नागरिक व हर वर्ग इससे जुड़े जिससे पुस्तकालय का और ज्यादा विस्तार हो।पुस्तकालय में लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा ,धार्मिक ,उपन्यास,समाचार, इंग्लिश व अन्य बहुत प्रकार की पुस्तके उपलब्ध हैं।

एक नजर इधर भी – पंचायत सचिव ने किया 5 लाख का गोलमाल, फर्जी आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए परिवार के सदस्यों के खाते में …

अरुण शर्मा ने बताया की हाल ही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सिहूंता संजीव कुमार व पूर्व में रहे प्रधान  जगदीश चौहान  ने भी जन पुस्तकालय में अपना पंजीकरण करवाया व युवाओं से करियर संबंधित बातचीत की।

पुस्तकालय से जुड़े युवा रणजीत,सूरज, करण,नीतीश,अमित,सुनीता,रक्षा व भारती ने कहा की उन्हें यहां पर पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिल रहा है।

Leave a Reply