हिमाचल में 870 फिजिकल एजुकेशन टीचर की बैच वाइज भर्ती: 4 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी काउंसिलिंग

हिमाचल में 870 फिजिकल एजुकेशन टीचर की बैच वाइज भर्ती: 4 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी काउंसिलिंग

हिमाचल जनादेश, शिमला(संवाददाता)

हिमाचल प्रदेश में PET (फिजिकल एजुकेशन टीचर) की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने 870 पद भरने के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल तय कर दिया है।

किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 4 अप्रैल से 2 मई तक काउंसिलिंग रखी गई है। एलिमेंटरी एजुकेशन डायरेक्टर ने तय शेड्यूल के अनुसार, 9 जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को बैच वाइज इन पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।

एक नजर इधर भी-इंदौर मंदिर में हादसा : बावड़ी धंसने से 30 से ज्यादा लोग गिरे 14 मौत

याचिकाकर्ताओं की पुराने R&P के तहत होंगी भर्ती
870 पद PET के लेटेस्ट भर्ती एवं पदोन्नति नियमों (R&P) के तहत भरे जाएंगे, जबकि PET के R&P को कोर्ट में चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की भर्ती पुराने R&P के तहत होगी। इनके चयन के लिए बैच वाइज आधार पर मेरिट लिस्ट बनानी होगी।

पहले 270 पद भरने का लिया था निर्णय
शिक्षा विभाग को 5 दिन पहले भी PET के 270 पदों की भर्ती का प्रोसेस शुरू करने को बोला गया था, लेकिन अब कोर्ट के आदेशों के बाद PET के सभी 870 भरने का निर्णय ले लिया गया है। इन पदों के भरने के बाद स्कूलों में खेलों को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

Leave a Reply