हिमाचल : दो दिनों से लापता 15 वर्षीय नाबालिग बेटी ,पिता ने गांव के युवक पर बेटी को भगाने पर किया शक जाहिर

हिमाचल : दो दिनों से लापता 15 वर्षीय नाबालिग बेटी ,पिता ने गांव के युवक पर बेटी को भगाने पर किया शक जाहिर

हिमाचल जनादेश ,ऊना (संवाददाता )

जिला ऊना के अंतर्गत उपमंडल हरोली के तहत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिगा पिछले दो दिनों से लापता है। मामले को लेकर पिता ने पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही गांव के एक युवक पर शादी की मंशा से बेटी को भगाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि मंगलवार रात बेटी आंगन में मेरे साथ सोई हुई थी। सुबह उठकर देखा तो बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश करने पर भी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

एक नजर इधर भी -एक करोड़ 14 लाख खर्च करने के बाद भी मापदण्डो के मुताबिक नहीं बनी सड़‌क: बार- बार हो रहे हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से स्थानिय लोगों ने की जांच तथा सङ्‌क को बन्द करने की मांग

पिता ने पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा गांव के ही एक युवक पर भगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवक अकसर बेटी को फोन किया करता था।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बेटी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply