एक करोड़ 14 लाख खर्च करने के बाद भी मापदण्डो के मुताबिक नहीं बनी सड़‌क: बार- बार हो रहे हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से स्थानिय लोगों ने की जांच तथा सङ्‌क को बन्द करने की मांग

एक करोड़ 14 लाख खर्च करने के बाद भी मापदण्डो के मुताबिक नहीं बनी सड़‌क: बार- बार हो रहे हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से स्थानिय लोगों ने की जांच तथा सङ्‌क को बन्द करने की मांग

हिमाचल जनादेश,भटियात( नागेश पठानिया)

एम्बुलेन्स रोड़ में पांच हादसों के बाद छठे हादसे ने ली ट्रैक्टर चालक की जान। स्थानिय लोगों ने एम्बुलेन्स रोड़ को बन्द करने की उठाई मांग विधानसभा अध्यक्ष से।

गौरतलब हो कि जिला चम्बा के भटियात उपमण्डल की ग्राम पंचायत सुरपड़ा में एम्बुलैक्स रोड पर स्थानिय लोगों ने कई सवालिया निशान उठाए हैं, स्थानिय लोगों डुमणु राम, मनी राम, ज्ञान चन्द, चैन सिंह, चमन सिंह एसएमसी प्रधान , उत्तम चन्द वार्ड पंच गुमराहर, अशोक कुमार पप्पु राम वार्ड मैम्बर तला हंस राज, श्रेष्ठा देवी वार्ड पंच सुरपडा़, शमी देवी वार्ड पंच खोला, इत्यादि बताया कि स्थानिय पंचायत प्रतिनिधियो तथा पूर्व सरकार की कारगुजारी के चलते यह सड़क नियमों के विपरित बनाई गई है। इस सड़क का कोई उचित सर्वे भी नही हुआ था।

एक नजर इधर भी -प्रधान सचिव ने जारी किए आदेश : हिमाचल में डॉक्टरों का NPA बंद,नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का होगा वित्तीय नुकसान

सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि यह एबुंलेंन्स सड़क जिसकी लम्बाई लगभग 4 Km तला तक है ग्राम पंचायत सुरपड़ा के पंचायत प्रधान द्वारा बनाई गई है। एक तरफ जहां सड़क का कोई तकनीकी प्राकलन, कोई D.PR. नही बनाई गई थी।

वही दूसरी और सड़क पर खर्ची गई धन राशी में लाखों रु. की धांधली की गई है। पानी के टैंकरों, मिक्चर मशीनों तथा अन्य कई उपकरणों में लाखों के की फर्जी भुगतान किया गया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से उक्त लोगों ने इस एबुलेन्स सङ्‌क की जांच के साथ- साथ रोड को तब तक कोम्मर्शियल बाहिकलों के लिए बन्द किया जाए जब तक सड़क को चौड़ा तथा सही ग्रेड के हिसाब से न बना दिया जाए।

इस संदर्भ में जब हिमाचल जनादेश के पत्रकार नागेश पठानियां ने सुरपड़ा पंचायत प्रधान रुमला देवी से दुरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ 14 लाख से सुरपड़ा तला सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा किया गया है यह सड़क एम्बुलेस के लिए है न कि भारी वाहनो के लिए है इस सड़क को लोक निर्माण विभाग अपने अन्तगर्त लेकर सड़क की चोड़ाई तथा ग्रेड को सही करे।

Leave a Reply