हिमाचल जनादेश ,बद्दी (संवाददाता )
नालागढ़-बद्दी नेशनल हाईवे पर हररायपुर के पास मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बोलेरो ड्राइवर की मौत हो गई। 2 युवक भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बोलेरो बुरी तरह पिचक गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एक नजर इधर भी -एक माह से लापता व्यक्ति का शव मिला पेड़ से लटका ,जाँच में जुटी पुलिस
ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा-
हादसा कैंटर चालक की लापरवाही से हुआ, जो नालागढ़ से बद्दी की ओर जा रहा था। जब हररायपुर समीप पहुंचा तो ओवरटेक करता हुआ सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकराया। इसके बाद मोटर साइकिल से टकरा गया। हादसे में बोलेरो ड्राइवर की जान चली गई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए।
मृतक नालागढ़ में ठेकेदारी करता था-
घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से एक को हालत गंभीर होने के चलते PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। मृतक की पहचान शंभु जाकी निवासी UP के रूप में हुई, जो नालागढ़ में ठेकेदार था। घायल युवकों में अक्षय निवासी खरुणी व अरुण निवासी नादौन हमीरपुर शामिल हैं।