हिमाचल जनादेश,शिमला (ब्यूरो )
हिमाचल में घटिया दवाएं बनाने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य विभाग घटिया दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर निरंतर नजर बनाए हुए है। ऐसी कंपनियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बद्दी एरिया से ड्रग डिपार्टमेंट ने 2 लोगों को गिरफ्तार और आईपर फार्मा कंपनी को सील कर दिया है। फर्जी ढंग से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर दवाइयां बना रही दो-तीन कंपनियों पर भी विभाग ने कार्रवाई की है। किसी भी कंपनी को लोगों के जीवन से खिलवाड़ की छूट नहीं दी जाएगी। विभाग को इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए।
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
घटिया दवाओं के मामले में हाईकोर्ट ने भी प्रधान सचिव स्वास्थ्य को नोटिस जारी किया है। निदेशक स्वास्थ्य, स्टेट ड्रग कंट्रोलर को प्रतिवादी बनाया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून की निर्धारित की गई है।
12 कंपनियों की 11 दवाइयों के सैंपल फेल
बीते सप्ताह केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हिमाचल में 12 कंपनियों की बनी दवाइयों के सैंपल की जांच की। इनमें से 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। इससे पहले भी दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। इससे देशभर में तीसरे सबसे बड़े फार्मा उद्योग के तौर पर उभर रहे हिमाचल का नाम खराब हो रहा है।