बद्दी :व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, शातिरों ने खाते से निकाले 5.50 लाख रुपए,मामला दर्ज

बद्दी :व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, शातिरों ने खाते से निकाले 5.50 लाख रुपए,मामला दर्ज

हिमाचल जनादेश , बद्दी (संवाददाता )

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यक्ति के खाते से शातिरों ने 5.50 लाख रुपए निकाल लिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहादत अली निवासी मकान नंबर 136, दशहरा ग्राऊंड, फेस-3 बद्दी ने बद्दी पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

शहादत अली ने बताया कि उसने यूके ब्रदर्स साईं रोड बद्दी से करीब 14000 रुपए का फोन लिया था। फोन खरीदने के समय टिंकू ने कागजी कार्रवाई के लिए उसके बैंक खाते की फोटो काॅपी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और कई अन्य कागजों पर साइन लिए थे और नए फोन में पुराना सिम डालकर फोन चालू करके दिया था। इसके 2 दिन बाद वह बद्दी से अपने पैतृक घर चला गया। 20-25 दिन के बाद उसका सिम कार्ड अपने आप बंद हो गया और उसका बैंक खाता उसके गांव अमरोहा में स्थित बैंक शाखा में ही है।

वह बैंक में खाते की जानकारी लेने और दूसरा फोन नंबर एड करवाने गया और खर्चे के लिए पैसे निकालने लगा तो उसके खाते में केवल 13 रुपए मिले जबकि खाते में लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए थे। उसने आरोप लगाया है कि टिंकू व उसके साथियों ने उसके खाते से रुपए निकाले हैं।

एक नजर इधर भी – पालमपुर : चोरी मामले में एक व्यक्ति को नकदी के साथ किया गिरफ्तार ,बाकि चार आरोपियों की तलाश जारी

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शहादत अली ने पुलिस थाना बद्दी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आगामी जांच में जुट गई है।

Leave a Reply