हिमाचल सहकारी बैंक की जंजैहली शाखा के प्रबंधक सहित तीन क्लर्क किए निलंबित,15 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

हिमाचल सहकारी बैंक की जंजैहली शाखा के प्रबंधक सहित तीन क्लर्क किए निलंबित,15 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

हिमाचल जनादेश ,मंडी (ब्यूरो )

मंडी जिले के तहत हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली के प्रबंधक और तीन क्लर्क भी निलंबित कर दिए हैं। धोखाधड़ी के मामले में बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाखा का विशेष ऑडिट भी शुरू करवा दिया है।

जांच पूरी होते ही संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की बात कही गई है।बीते सप्ताह शाखा के चपरासी को निलंबित करने के बाद अब पूरे स्टाफ पर गाज गिरी है। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद जिला मंडी की जंजैहली शाखा के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई की गई है।

शाखा प्रबंधक सुंदर लाल, क्लर्क निक्का राम, जीवन सिंह और अक्षय कटवाल को निलंबित किया गया है। इससे पूर्व चपरासी भाग मल को निलंबित किया गया था।

एक नजर इधर भी – पशुओं को चराने के दौरान पांव फिसलने से खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत,पोस्टमार्टम करवाकर सौंपा परिजनों के हवाले

प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि जंजैहली शाखा का आंतरिक और विशेष ऑडिट कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने जंजैहली शाखा के खाताधारकों को आश्वस्त किया है कि गबन हुई राशि का बैंक पूरा हिसाब देगा। सूद सहित निश्चित अवधि में राशि को लौटाया जाएगा।

Leave a Reply