हिमाचल जनादेश,मंडी (संवाददाता )
जिला मंडी के अंतर्गत सुंदरनगर के बीबीएमबी जलाशय सुंदरनगर में शीश महल के पास एक व्यक्ति की शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव बीबीएमबी जलाशय में तैर रहा था है।
सूचना मिलते ही बीबीएमबी कर्मचारियो और स्थानीय पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के बीच में है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया और पहचान के लिए शव गृह में रखा है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।उन्होंने ने बताया कि तलाशी लेने पर कोई भी पहचान पत्र व अन्य सामान प्राप्त नहीं हुआ है।शव कोसिविल अस्पताल ने भेज दिया है।