हिमाचल जनादेश, पावंटा साहिब (डॉ.प्रखर गुप्ता )
सिरमौर जिले के संगड़ाह में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विकास खंड कार्यालय में कार्यरत जेई प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नाहन थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता यानी JE द्वारा खरदिया मोड़ से पालर खड्ड लिंक रोड का एस्टिमेट बनाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
उप प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई
ग्राम पंचायत के उप प्रधान सतपाल तोमर की शिकायत पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता के आरोपों की पड़ताल के बाद विजिलेंस की टीम मंगलवार सुबह ही डीएसपी तरनजीत के नेतृत्व में संगड़ाह पहुंचकर जाल बिछा दिया।
जैसे ही कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता ने 10 हजार की रिश्वत ली, तुरंत ही जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस की टीम आरोपी कनिष्ठ अभियंता को नाहन की अदालत में पेश करेगी।
खंगाली जा सकती है चल व अचल संपत्ति
सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस की टीम आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाल सकती है। स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।