आउटसोर्स पर तैनात महिला कर्मचारी ने अपने विभाग के अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,मामला दर्ज

आउटसोर्स पर तैनात महिला कर्मचारी ने अपने विभाग के अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,मामला दर्ज

हिमाचल जनादेश ,बिलासपुर (संवाददाता )

जिला बिलासपुर के अंतर्गत थाना सदर में आउटसोर्स पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने अपने विभाग के अधिकारी के विरुद्ध छेड़छाड़ करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपित अधिकारी पिछले दो साल से उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है।

एक नजर इधर भी -गोताखोरों की मदद से सतलुज नदी में मिला ITI का छात्र का शव, शुक्रवार रात को लगाई थी छलांग

पीड़िता के अनुसार आरोपित के विरुद्ध सितंबर, 2022 में भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उस समय आरोपित अधिकारी ने माफी मांगी थी। इस पर दाेनों का समझौता हो गया था।

आरोप लगाया कि इसके बावजूद भी आरोपित अधिकारी विभिन्न बहानों से सरकारी काम के लिए अपने कमरे में बुलाता है और उसके शरीर हो जानबूझकर छूने का प्रयास करता है।

विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है।आरोपित अधिकारी के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपित अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply