गोताखोरों की मदद से सतलुज नदी में मिला ITI का छात्र का शव, शुक्रवार रात को लगाई थी छलांग

गोताखोरों की मदद से सतलुज नदी में मिला ITI का छात्र का शव, शुक्रवार रात को लगाई थी छलांग

हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता )

शिमला के रामपुर में मंगलवार को ITI चाटी के स्टूडेंट का शव मिला।मृतक ने शुक्रवार रात को जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, 31 मार्च को रात के समय ब्रौ थाना के जगातखाना पुल से एक व्यक्ति ने सतलुज नदी में छलांग लगाई। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एक अप्रैल को ब्रौ थाना में दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही ब्रौ थाना और रामपुर थाना पुलिस सतलुज नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी।

लापता युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया, जिसकी मदद से मंगलवार को जगातखाना पुल के पास नदी से शव को निकाला गया।

एक नजर इधर भी -श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी :मणिमहेश की डल झील के पास सरकार बना रही हेलिपैड,लोक निर्माण विभाग ने रिलीज किए 25 लाख

मृतक की पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी गांव सुदाली तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि DSP आनी चंद्रशेखर कायथ ने की।

Leave a Reply