ड्रेस बदल रही नर्स का बनाया अश्लील वीडियो, फोन को जांच के लिए भेजा जुन्गा लैब में

ड्रेस बदल रही नर्स का बनाया अश्लील वीडियो, फोन को जांच के लिए भेजा जुन्गा लैब में

हिमाचल जनादेश ,सोलन (संवाददाता )

सोलन में एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्टाफ नर्स ने मेडिसन के एक छात्र पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। नर्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के फोन को जब्त कर लिया गया है। फोन को जांच के लिए शिमला स्थित जुन्गा लैब में भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार शिकायत में नर्स ने बताया है कि जब वह शनिवार शाम ड्यूटी के लिए अस्पताल पहुंचीं तो उसे मेडिसन का एक छात्र मिला। वह छात्र उनके साथ ड्यूटी रूम तक गया। जब नर्स वार्ड में जाने से पहले ड्रेस बदलने लगीं तो उस समय छात्र ने वीडियो बना दी। जैसे ही इसकी भनक लगी तो नर्स ने पुलिस से शिकायत कर दी।

एक नजर इधर भी – चैक वाऊंस मामले में पेशी पर आया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार,मच गई अफरा-तफरी

उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोन को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए जुन्गा लैब भेज दिया है।

Leave a Reply