हिमाचल जनादेश ,ऊना (संवाददाता )
जिला मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब चेक बाउंस मामले में पेशी के ऊना की कोर्ट में लाया गया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जैसे ही विचाराधीन कैदी फरार हुआ। उसके तुरंत बाद एसपी ऊना ने विचाराधीन कैदी के साथ डयूटी पर तैनात कर्मियों समेत पुलिस टीम फरार युवक को गिरफ्तार करने में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार ऊना जिला के हरोली पुलिस थाना के तहत बढ़ेड़ा गांव का लखवीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह 46 ने किसी प्राईवेट बैंक से ऋण ले रखा था। ऋण भुगतान ना होने के कारण बैंक ने लखवीर सिंह के खिलाफ ऊना की कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसके बाद आरोपित को 31 मार्च को बनगढ़ जेल में भेजा गया था।
सोमवार को बनगढ़ जेल से पहली पेशी के लिए ऊना कोर्ट में लाने के लिए पुलिस लाईन झलेड़ा की टीम पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के साथ ऊना पहुंचे थे।यहां पर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर लखवीर सिंह फरार हो गया।
हालांकि उसे पकड़ने के लिए डयूटी पर तैनात कर्मी उसके पीछे भागे। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। एसपी ऊना को इस विचाराधीन कैदी के फरार होने का पता चला तो उन्होंने शहर व सीमा से निकलने पर नाकों पर अलर्ट कर दिया। हालांकि पुलिस टीमें फरार व्यक्ति को दबोचने में जुटी हुई हैे।
वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोताही बरतने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।