हिमाचल जनादेश,मंडी (संवाददाता )
मंडी जिले के सुंदरनगर में BSL पुलिस थाना के तहत आने वाले गांव निहरी की महिला से मारपीट हुई है। महिला ने अपने 2 चाचाओं, उनके बेटों और अपने पति पर उसके व उसकी मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में लता देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी गांव डाकुलाड़ा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से अपने पति से अलग सुंदरनगर में रहती है। निहरी के गांव घेरा में उसका मायका है। उसके पिता की मृत्यु हो गई।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन घायल
महिला ने बताया कि 2 रोज पूर्व घेरा गांव में उसके पिता की धर्मशांति चल रही थी। इसी दौरान उसके चाचा हुकम चंद, रेशमिया और उनके बेटे दुनीचंद, चुनीलाल व थानेश के साथ पति मनोहर सिंह आए और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट में महिला और उसकी मां को गंभीर चोटें लगी हैं, जिनका नेरचौक में मेडिकल करवाया गया है। महिला ने बताया कि उनके चाचा अलग रहते हैं, लेकिन पिता की जायदाद हड़पने के चक्कर में वे काफी समय से उनसे उलझने का काम कर रहे हैं।
धर्मशांति के दिन उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
DSP दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।