हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता )
राजधानी शिमला के रामपुर में पुलिस थाना ननखड़ी में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि SHO ननखड़ी हेम राज ने की।
ITI खड़ाहन के पास रास्ता रोका
SHO ने बताया कि ननखड़ी के खड़ाहन से 28 मार्च को एक लडक़ी शाम लगभग 5 बजे अपने घर जा रही थी। जब वह ITI खड़ाहन के पास पहुंची तो एक व्यक्ति उसके रास्ते में बाधा डालने लगा। उसने उसका हाथ पकड़ा। वह उसके शरीर पर गलत तरीके से हाथ फेरने लगा।
निखिल नामक युवक पर लगे आरोप
किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर लड़की घर पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई। परिजन उसे लेकर ननखड़ी थाने में आए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने निखिल नामक युवक के खिलाफ लड़की से छेड़खानी का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।