हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता )
राजधानी शिमला के अंतर्गत उपमंडल मुख्यालय चौपाल से 12 किलोमीटर दूर बमराड-झिकनीपुल मार्ग पर शंठा खड्ड के निकट कार नाले में गिरने से महिला सहित दो की मौत हो गई। कार सवार महिला व पुरुष चौपाल से झिकनी पुल की ओर जा रहे थे।
पत्नी ने पति के खिलाफ धोखे से शादी करने व मारपीट करने का लगाया आरोप ,जेठानी ने करवाई थी शादी
प्रत्यक्षदर्शी तुशाल नेहटा ने बताया कि शंठा खड्ड में पंप हाउस के साथ गाड़ी सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला घायल हुई है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल चौपाल से आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया, लेिकन उसकी वहां पर मौत हो गई।
कारणों की होगी जांच
हादसे में कुंदन सिंह (47) पुत्र जालमु राम निवासी चियाली पंचायत देवत तहसील चौपाल व उर्मिला पत्नी सुरेंद्र सिंह (40) की मौत हो गई। कुंदन सिंह लोक निर्माण विभाग में बतौर बेलदार तैनात था। महिला की रिश्ते में कुंदन की भाभी थी। चौपाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन को 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है।