हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानिया)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा जिला चम्बा में 17 मार्च, 2023 को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड, नीमराणा, राजस्थान द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड पलेसमेंट अधिकारी अभिषेक बगवान ने बताया कि इस मेले में किसी भी व्यवसाय में वर्ष 2022 में आईटीआई कोर्स पास किए हुए आयु 18-24 वर्ष के बेरोजगार युवक युवतियाँ भाग ले सकते हैं।
इस रोजगार मेले में चुने हुए अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा कुल वेतन 16513 रूपये प्रति माह प्रदान किया जाऐगा। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को बर्दी, जूते, वार्षिक 22 छुट्टियाँ प्रदान की जाऐगी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रधानाचार्य मनीष कुमार राणा ने बताया कि इस रोजगार मेले में इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं 04 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 17 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।