अच्छी खबर: HPCA करवा रहा ये सात कोर्स, 6 मार्च तक यहाँ करें आवेदन

courses to be conducted by HPCA.

अच्छी खबर: HPCA करवा रहा ये सात कोर्स, 6 मार्च तक यहाँ करें आवेदन

हिमाचल जनादेश ,चम्बा (दीपक महाजन )

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए ) की ओर से सात कोर्स करवाने को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 6 मार्च तक जिला क्रिकेट संघ चंबा के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं। इनमें एचपीसीए लेवल ओ कोर्स अंपायर, स्कोरर कोर्स, मैच रैफरी कोर्स, ट्रेनर कोर्स, वीडियो एनालिस्ट कोर्स तथा साइड आर्म स्पेशलिस्ट कोर्स शामिल हैं। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि लेवल ओ अंपायर कोर्स पुरुष व महिला वर्ग के लिए होगा। इसके लिए आवेदन करने वालों की पृष्ठभूमि क्रिकेट की होनी चाहिए। आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उनके पास हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र होना चाहिए। लेवल ओ स्कोरर कोर्स के लिए भी अंपायर के लिए मांगी गई योग्यता होनी चाहिए। पुरुष व महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।

एचपीसीए मैच रैफरी कोर्स के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो कि राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर क्रिकेट खेले हों। ग्रेजुएट आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो। इसकी आयु सीमा 55 वर्ष से कम हो। साथ ही हिमाचली बोनाफाइड होना जरूरी है। एचपीसीए लेवल ओ ट्रेनर कोर्स के लिए आवेदनकर्ता के पास फिजिकल एजुकेशन की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। खिलाड़ियों के साथ कड़ा अभ्यास करने में सक्षम हो। प्रृष्ठभूमि क्रिकेट की हो। आयु सीमा 45 वर्ष से कम है है। हिमाचली बोनाफाइड होना चाहिए। पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

एचपीसीए लेवल ओ कोच कोर्स के लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हों। शारीरिक तौर पर फिट हों। आयुसीमा 45 वर्ष से कम है तथा हिमाचली बोनाफाइड होना जरूरी है। एचपीसीए लेवल ओ वीडियो एनालिस्ट कोर्स के लिए पुरुष आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को कंप्यूटर का अच्छा-खासा ज्ञान होना चाहिए तथा क्रिकेट की भी समझ होनी चाहिए। 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। बोनाफाइड हिमाचली होना जरूरी है। वहीं, साइड आर्म स्पेशलिस्ट के लिए पुरुषों के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनकर्ता की पृष्ठभूमि क्रिकेट की हो, 40 वर्ष से कम आयु हो तथा हिमाचली बोनाफाइड हो।

आवेदन करने के इच्छुक हेल्पलाइन नंबर 94186-02020 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला क्रिकेट संघ की वेबसाइट secydcachamba@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद सभी आवेदनकर्ताओं को जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेहतर करने वाले आवेदकों का चयन एचपीसीए की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply