हिमाचल जनादेश ,चम्बा ब्यूरो (दीपक महाजन )
भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तरीय बैठक का किया आयोजन,बैठक में विशेष रूप से प्रदेश के प्रवक्ता एवं चंबा के प्रभारी उमेश शर्मा चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉ राजीव भारद्वाज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी.एस ठाकुर जिला के अध्यक्ष नागपाल भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम जरयाल चंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवन नैयर जिला के सभी पदाधिकारी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों के अध्यक्ष, मंडल के महामंत्री, मंडल की कार्यकारिणी जिला की कार्यकारिणी जिला के सभी पदाधिकारी वह सभी मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री विशेष रुप से बैठक में उपस्थित रहे। आज की इस बैठक में विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि 30 मई से लेकर के 30 जून तक भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर जो महा जनसंपर्क अभियान चला हुआ है।
जनसंपर्क अभियान में हर एक राज्य में एक लाख से अधिक जो वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं उन कार्यकर्ताओं के घर में संपर्क किया जाएगा उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पार्टी की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। पूरे देश व प्रदेश में सरल ऐप के माध्यम से डिजिटल डाटा एंट्री का कार्य शुरू किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में जो देश के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं और आज देश को विश्व पटल में नंबर वन पर लेकर आए हैं ऐसे कार्यक्रम को जो जन सहयोग में जनहित साबित हुए हैं।
उनको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के बीच में जाएंगे और साथ में 2024 के चुनाव के विषय में जनता को जागरूक करेंगे जिस प्रकार से विदेशी ताकतें हैं और जो महा ठग बंधन देश में अन्य पार्टियों द्वारा बनाया गया है झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है,झूठ बोल कर के चुनाव जीते जा रहे हैं इन सब के बारे में जनता को बताएंगे और 2024 का जो मिशन रिपीट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है और देश की बागडोर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षित हाथों में सौंपनी है।