भटियात : चिकित्सा खंड समोट के तहत भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ता के 14 पद ,पढ़े ग्राम पंचायतों के नाम

भटियात : चिकित्सा खंड समोट के तहत भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ता के 14 पद ,पढ़े ग्राम पंचायतों के नाम

हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानिया)

जिला चम्बा के अंतर्गत भटियात के तहत नगर पंचायत चुवाड़ी में एक व ग्राम पंचायत बनीखेत अवाँ, धुँ, गोला हटली, खनौडा, कुडनु, मनहुता, मोतला, सुदली टप्पर, थुलेल, व तुनुहट्टी में एक-एक पद भरा जाएगा।

आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता ग्रामीण क्षेत्र में आठवीं पास व शहरी क्षेत्र में दसवीं पास होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता हो तो प्रमाण पत्र संलग्न करें, आवेदक जिस पंचायत से आवेदन करती है उस पंचायत की स्थाई निवासी होना जरूरी है। आवेदन कर्ता शादी-शुदा होनी चाहिए, अनुसूचित जाति, जनजाति, बी.पी.एल, विधवा व तलाकशुदा को वरीयता दी जाएगी।

आवेदन कर्ता अपने दस्तावेज जिसमें आवेदन पत्र, राशन कार्ड, आधारकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 27 मई 2023 तक कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी समोट में जमा करवाएं। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। इसकी पुष्टी खण्ड चिकित्सा अधिकारी समोट ने की।

Leave a Reply