चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का किया शुभारंभ

चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का किया शुभारंभ

हिमाचल जनादेश ,चम्बा (ब्यूरो )

एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 (16.05.2023 से 31.05.2023 तक) का आयोजन किया जा रहा है । चमेरा-I पावर स्टेशन के प्रमुख सुप्रकाश अधिकारी द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के उपस्थिती में स्वच्छता सपथ दिलाई गई ।

पखवाड़ा 2023 के दौरान चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी के परियोजना चिकित्सालय के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समलेउ में स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा आस-पास के क्षेत्रों में साफ सफाई रखने, स्वच्छता के बारे में संवेदनशील बनाने व जागरूक करने का आह्वान किया जाएगा । साथ ही पखवाड़े के दौरान चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के दौरान पावर स्टेशन के आस पास स्थित विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंत में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत पावर स्टेशन द्वारा आस पास के सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने हेतु अभियान भी चलाया जाएगा ।

पावर स्टेशन के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता पखवाड़ा 2023 से संबन्धित बैनर भी प्रदर्शित किए गए है ताकि लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया जा सकें।

Leave a Reply