चम्बा : 07.93 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

चम्बा : 07.93 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल जनादेश,चम्बा (दीपक महाजन )
जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गश्त के दौरान तड़ोली नामक स्थान पर रोहित पुत्र रोशन लाल निवासी मोहल्ला एवं डाकघर कटरा तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से कुल 07.93 ग्राम हेरोइन बरामद किया ।

एक नजर इधर भी – आजाद हिंद महिला संगठन करियां द्वारा करियां में लगाई अगरबत्ती बनाने की मशीन पीओ डीरआरडीए इशांत जसवाल ने किया शुभारंभ

जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply