हिमाचल जनादेश,चम्बा (दीपक महाजन )
आजीविका मिशन के तहत आजाद हिंद महिला संगठन करियां द्वारा करियां में अगरबत्ती लगाने की मशीन स्थापित की गई । जिसका शुभारंभ शुक्रवार को पीओ डीआरडीए इशांत जसवाल ने किया । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाये गये स्वयं सहायता समूह चम्बा में काफी सक्रीय हैं ।
चम्बा की काफी महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में स्वंरोजगार से अपनी आजीविका चला रही है । ऐसे ही करीबन 70 स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बना यह आजाद हिंद महिला संकुल संगठन सैकड़ों महिलाओं के लिये घर पर ही सामान तैयार कर अपनी आजीविका के साधन उपलब्ध करवा रहा है ।
वहीं मौके पर पहुंचे विशेष अतिथि मनोज कुमार मनु ने बताया कि महिलाएँ आज किसी भी फील्ड में कम नहीं । जिस तरह से चम्बा में NRLM के तहत स्वयं सहायता समूह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है । उन्होने संगठन की महिलाओं को इस मशीन के स्थापित होने पर बधाई दी ।मुख्यातिथि पीओ डीआरडीए इशांत जसवाल ने अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का शुभारंभ किया ।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है । चम्बा की सैकड़ों महिलाएं इसका लाभ ले रही है । उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सबको बधाई दी ।
इस मौके पर विकास खण्ड चम्बा से मंजीत कौर, एरिया कोर्डीनेर अजय कुमार, प्रधान आजाद हिंद महिला संगठन वीना मेहरा, सचिव दीपा शर्मा ,पूजा, रजनी व अन्य करीबन एक सौ से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रही ।