हिमाचल जनादेश ,चम्बा (दीपक महाजन )
उप मुख्यमंत्री बनकर पहली बार चंबा पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री का एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने किया जोरदार स्वागत।जिला अध्यक्ष सुनील जरियाल ने बताया कि पूरा हिमाचल जानता है कि उप मुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी की सौगंध खाई थी कि जैसे ही कॉंग्रेस सरकार बनेगी वो पुरानी पेंशन बहाली करेंगे उन्होंने हिमाचल के कर्मचारियों का दिल जीत लिया था।
जरियाल ने बताया कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी स्वागत और आभार की तैयारी में लगे हैं जगह जगह पर प्रदेश के कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री के डलहौजी विधानसभा के इस दौरे के दौरान तीन खण्डों के एनपीएस कर्मचारियों ने उनको सम्मानित किया जिनमे बनीखेत खंड ने बनीखेत मे , चुराह और सलूणी खण्डों के कर्मचारी साथियों ने सलूनी में उनको सम्मानित किया।
जिला कार्यकारिणी ने भी सलूनी पहुंच कर उप मुख्यमंत्री से खंड सलूनी के साथियों सहित आशाकुमारी के माध्यम से मुलाकात की और उप मुख्यमंत्री के साथ साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी का भी इस मुद्दे को हल करवाने हेतु आभार जताया।
उन्होंने कहा कि जहां जहां भी सरकार पहुंचेगी उस विधानसभा के कर्मचारी पलकें बिछाकर स्वागत को तैयार मिलेंगे।हिमाचल में पूरी तरह से नियमावली 1972 के तहत 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है।