हिमाचल जनादेश ,भटियात (नागेश पठानियां )
जिला चम्बा के अंतर्गत भटियात पारस अग्रवाल, हि.प्र.से. उप मण्डलाधिकारी (नागरिक) भटियात स्थित चुवाडी की अध्यक्षता मे उप मण्डल कार्यालय चुवाडी मे चुवाडी बाजार व आसपास के इलाको में घूम रहे आवारा पशुओं के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।
डॉक्टर मदन गोपाल, प्रभारी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी चुवाडी, गणेश शर्मा, सचिव नगर पंचायत चुवाडी रविन्द्र कुमार, कनिष्क अभियन्ता कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी व सुरेन्द्र शर्मा, प्रधान गौसदन चुवाडी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक मे अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यो के साथ चुवाडी बाजार व अन्य इलाका में आवारा पशुओं के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की व सम्बन्धित विभागों को आदेशित किया कि चुवाडी बाजार में घूम रहे आवारा पशुओं को चिन्हित करके पशु मालिकों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।