हिमाचल जनादेश ,भटियात (नागेश पठानियां )
पारस अग्रवाल, हि.प्र.से.. उप मण्डलाधिकारी (नागरिक) भटियात स्थित चुवाडी की अध्यक्षता मे उप मण्डल कार्यालय चुवाडी में फायर सीजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे रवि कुमार वन परिक्षेत्र अधिकारी चुवाडी, जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी, उप अग्ग्नशमन केन्द्र चुवाडी व रविन्द्र कुमार, कनिष्क अभियन्ता कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक मे अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सदस्यों के साथ गर्मियों के मौसम में वनो मे लगने वाली आग के कारणों व उनके उपायों पर विस्तार से चर्चा उपरान्त आदेशित किया कि वन विभाग गर्मियों के समय मे बनो लगने वाली आग के लिए अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सर्तक रहने के आदेश दे, तथा जो भी शरारती तत्व वनों में गर्मियो के समय मे आग लगाते है, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग की सहायता से लोगों को भी निरन्तर आग से होने वाले नुकसान बारा जागरूक करे।
अध्यक्ष ने अन्निशमन विभाग के प्रभारी को आदेशित किया कि वह अपने कर्मचारियो व जल शक्ति विभाग के माध्यम से अग्निशमन विभाग की गाडियों में पानी भरने के स्त्रोत चिन्हित करे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन वाहन जनदीकी स्त्रोत से पानी भर सके।