हिमाचल जनादेश , चंबा(ब्यूरो)
5
चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में 14 से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। 21.04.2023 को आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में चमेरा पावर स्टेशन–I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य अग्निकांड को रोकने और बचाव के प्रति जागरुकता पैदा करना है।
उन्होंने कहा भारत में आज भी कई स्थानों पर लोग अग्निकांड और इनसे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति उतने सजग नहीं है। कई स्थानों पर अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव के संसाधन नहीं जुट पाते, तो कहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अग्निकांड से काफी नुकसान हो चुका होता है। ऐसे में यदि अग्निशमक दिवस की तर्ज पर समय-समय पर व्यवस्थित तरीके से जागरूकता अभियान चलाए जाएं, तो कई जानों को बचाया जा सकता है और आर्थिक नुकसान होने से भी बचाया जा सकता है।
समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय,खैरी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण दिए गए। बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध /चित्रकला एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं एवं पावर स्टेशन के कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि केन्द्रीय विद्यालय, खैरी, पावर हाउस एवं डैम परिसर में फायर एवं सेफ़्टी से संबन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं Mock Drill का आयोजन, विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता जिसमें प्रमुख रूप से क्रिकेट, रस्साकशी, वालीबाल ,कबड्डी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । इन सभी खेल आयोजनों में चमेरा-I पावर स्टेशन एवं सेवा-II पावर स्टेशन के कार्मिक, संविदा कार्मिक एवं सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान बंधू एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभागिता की।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार नेलातुरी, महाप्रबंधक (ई&सी), संजय कुमार राय, महाप्रबंधक (यान्त्रिकी), भारती गुप्ता, महाप्रबंधक (सिविल), एनएचपीसी के कार्मिकगण, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य (प्रभारी), शिक्षकगण, महिलाएं भी उपस्थित रहे।