हिमाचल जनादेश, चम्बा (ब्यूरो)
चमेरा पावर स्टेशन-I में सार्वजनिक क्षेत्र दिवस के अवसर पर आज लोक उद्यमों के योगदान को दर्शाते हुए एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक(प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र देश के आर्थिक विकास के चालक के रूप में उभरा है एवं निरंतर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है ।
इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के एसोशिएट सदस्य एवं जम्मू चैप्टर के सचिव नितिन गुप्ता मुख्य वक्ता थे।इस कार्यक्रम में पावर स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की ।
स्कोप (SCOPE- Standing Conference on Public Sector Enterprise) के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को सार्वजनिक क्षेत्र दिवस मनाया जाता है।केंद्रीय लोक उद्यमों का प्रतिनिधित्व करने वाला स्कोप एक शीर्ष पेशेवर संस्था है जोकि, जन साधारण के बीच केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा निभाई जा रही भूमिका और राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान के बारे में जागरूक करती है।
इस अवसर पर अशोक कुमार नेलातुरी, महाप्रबंधक (ई&सी),भारती गुप्ता, महाप्रबंधक (सिविल) तथा एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।