हिमाचल जनादेश,चम्बा (दीपक महाजन )
हिमाचल में बीते 48 घंटे से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लैंड स्लाइड और एवलांच गिरने की घटनाएं हुई हैं। चंबा सलूणी के जकराल गांव में बीती रात मलबे के नीचे दबने से देवी प्रसाद की मौत हो गई। ठियोग के नंगलदेवी में हाईवे-5 पर बीती रात भवन गिरने से 5 दुकानें जमीदोज हो गई।
गनीमत रही कि हादसे से चंद सेकेंड पहले आवाजें सुनकर 2 लोग छलांग मारकर बाहर निकल गए। उधर, लाहौल स्पीति में एवलांच गिरा। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) के अनुसार, आज सुबह मौसम खुलने के बाद गोंधला के शूलिंग की पहाड़ी से मलबा आया। बवंडर देख लोग सहम गए और साथ लगते हाईवे तक बर्फ पहुंच गई।
प्रदेश में अप्रैल महीने में भी बारिश का दौर कंटीन्यू रहने से गेहूं की फसल को भी नुकसान होने लगा है। जिन किसानों की गेहूं की फसल पककर तैयार हैं, उन्हें खराब मौसम के कारण ज्यादा डर सता रहा है, क्योंकि ज्यादा बारिश और तूफान के कारण कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खेतों में चादर की तरह बिछनी शुरू हो गई है। खेतों में जल भराव की वजह से गेहूं पर पीले रतुआ रोग का भी खतरा मंडराने लगा है।
6 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो कल और परसों 2 दिन कई क्षेत्रों में बारिश और कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए किसानों-बागवानों को एंटी हेल नेट लगाने की सलाह दी गई। प्रदेश मे 6 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा।