चुवाडी व समोट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कौशल विकास निगम के द्वारा चलाई योजनाओं की दी जानकारी

चुवाडी व समोट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कौशल विकास निगम के द्वारा चलाई योजनाओं की दी जानकारी

हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानिया)

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा प्रचार प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से चुवाडी व समोट में कौशल विकास निगम के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

जिसमें महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई रूप सज्जा व वस्त्र सज्जा जैसे परीक्षण की जानकारी दी। जिसकी समय अवधि 6 माह व 3 माह है जो कौशल विकास निगम के द्वारा प्रशिक्षू के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं।

चंबा : भेड़ बकरियां चराते समय भेड़ पालक की पैर फिसलने से हुईं मौत ,परिजनों को सौंपा शव

इसके साथ साथ पुरूष वर्ग के लिए भी इसी समय अवधि के लिए विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण उपलब्ध हैं। जैसे ड्रोन सर्विस इलैक्ट्रानिकस प्लंबर आदि प्रशिक्षण उपलब्ध हैं।

Leave a Reply