चंबा : भेड़ बकरियां चराते समय भेड़ पालक की पैर फिसलने से हुईं मौत ,परिजनों को सौंपा शव

चंबा : भेड़ बकरियां चराते समय भेड़ पालक की पैर फिसलने से हुईं मौत ,परिजनों को सौंपा शव

हिमाचल जनादेश ,चम्बा (दीपक महाजन )

चंबा जिले में एक भेड़ पालक की ढांक में गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। मामले पर CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा संजीव कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र जोगिंद्र कुमार निवासी गांव दालुई पुखरी जिला चम्बा के रूप में हुई। वह अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर ले गया था।

हिमाचल : सबसे ऊंचे स्कूल में बजा फोन,जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को मिली फोन की सुविधा

थाना प्रभारी ने बताया कि भेड़ बकरियां चराते वक्त उसका पांव फिसल गया, जिसके चलते वह ढांक में गिर गया। अन्य भेड़ पालकों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, लेकिन मौके पर पहुंचकर बचाने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया।

 

Leave a Reply