भटियात :नैनीखड्ड – सामलेयू मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौके पर ही मौत

भटियात :नैनीखड्ड – सामलेयू मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौके पर ही मौत

हिमाचल जनादेश,भटियात (नागेश पठानिया)

वीरवार के दिन शाम करीब पांच बजे नैनीखड्ड -सामलेयू मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार वीरवार दोपहर के समय सेना से सेवानिवृत्त हुए जरनैल सिंह गांव डुक्का ग्राम पंचायत बैली जोकि अपनी निजी कार से अपने बच्चों को लेने के लिए रोजमर्रा की तरह नैनीखड्ड गया ।

https://himachaljanadesh.com/solan/1060/

प्रतिदिन की तरह जरनैल सिंह वीरवार को भी बच्चों को गांव डुक्का के नीचे जा रही सड़क पर छोड़ कर अपने निजी कार्य के चलते आगे मेल की और चला गया । लेकिन जब जरनैल सिंह शाम करीब पांच बजे मेल गांव से वापिस अपने घर को लौट रहा था तो मेल और डूक्का के बीच एनन माता मंदिर के समीप अचानक चालक का अपने वाहन से सतुलन बिगड़ गया । जिसकी वजह से कार गहरी खाई में गिरने से चालक की भी मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। डी. एस. पी. डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply