हिमाचल : गांव के व्यक्ति ने स्कूल पर बाड़बंदी कर किया कब्जा, अध्यापकों को बोला खाली करो भवन को

हिमाचल : गांव के व्यक्ति ने स्कूल पर बाड़बंदी कर किया कब्जा, अध्यापकों को बोला खाली करो भवन को

हिमाचल जनादेश ,बिलासपुर (संवाददाता )

जिला बिलासपुर के अंतर्गत शिक्षा खंड घुमारवीं के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला डून पर गांव के एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। उसने बाड़बंदी कर अध्यापकों को उसकी मलकीयत भूमि में बने भवन को खाली करने को कहा है। अध्यापकों ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी है।

पत्नी ने पति के खिलाफ धोखे से शादी करने व मारपीट करने का लगाया आरोप ,जेठानी ने करवाई थी शादी

जानकारी के अनुसार अध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल पहुंचे तो गांव के एक व्यक्ति ने बाड़ लगा दी थी। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। नानक चंद ने बताया कि यह उसकी मलकीयत भूमि है। 2017 व 2022 में दो बार निशानदेही करवाने पर उसकी मलकीयत भूमि निकली है। इसलिए स्कूल भवन को खाली कर दें। राजकीय प्राथमिक पाठशाला डून की स्थापना 1995 में हुई थी।

हिमाचल : नाले में कार गिरने से महिला सहित दो की मौत, हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

तहसीलदार को कहा गया निशानदेही के लिए 
स्थानीय लोगों जगत पाल, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, निक्कू राम, सोहन सिंह, रमेश चंद, संजय कुमार, पवन कुमार, प्यारे लाल ने बताया कि नानक चंद को 1971 में आठ बीघा 10 बिस्वा भूमि नौतोड मिली थी। अब वह अपनी भूमि से भवन को खाली करने को कह रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम घुमारवीं को मामले से अवगत करवा दिया है।

एसडीएम घुमारवीं राजीव कुमार ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने तहसीलदार को निशानदेही के लिए कह दिया है।

Leave a Reply