हिमाचल जनादेश ,बिलासपुर (संवाददाता )
जिला बिलासपुर के अंतर्गत पुलिस थाना स्वारघाट में एक नव विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ धोखे से शादी करने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नव विवाहिता ने कहा है कि उसकी शादी गत 10 फरवरी को अमित कुमार निवासी नया गांव विकासनगर गेट नंबर-एक गली नंबर-तीन चंडीगढ़ के साथ हुई थी।शादी के बाद अमित कुमार उसके साथ मारपीट करने लगा। इस कारण वह परेशान रहने लगी।
मारपीट का कारण जानने के लिए जब आस-पड़ोस में पता किया तो मालूम हुआ कि उसकी पहले भी शादी हो चुकी है। पहले की शादी का पंजीकरण प्रमाण पत्र भी महिला के हाथ लग गया।
महिला की शादी उसकी जेठानी ने करवाई थी।उसकी जेठानी ने उसे तथा उसके स्वजनों को धोखे में रखकर यह शादी करवाई है। पति की मारपीट से परेशान होकर वह अपने मायके में रह रही है।
डीएसपी नयनादेवी विक्रांत ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाना स्वारघाट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी केवल कृष्ण द्वारा की जा रही है।