हिमाचल में घूमने आईं टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत ,मंगेतर घायल

हिमाचल में घूमने आईं टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत ,मंगेतर घायल

हिमाचल जनादेश ,कुल्लू (संवाददाता )
कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के सिधवा में सोमवार को एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई। बताया जा रहा है वैभवी अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ कुल्लू की वादियों में घूमने आईं थीं।

जानकारी के अनुसार जब वह औट से बंजार की तरफ जा रही थीं तो सिधवा के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई। वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जय सुरेश को निकाला गया और बंजार अस्पताल भेजा गया।

हादसे में अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। वैभवी टीवी इंड्स्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया था। वैभवी को बड़ी पहचान सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली थी।

अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में वैभवी ने रोशेल की गर्लफ्रैंड का किरदार निभाया है। 39 साल वैभवी की मृत्यु से अब लोग उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

वैभवी का परिवार चंडीगढ़ में रह रहा था। वैभवी ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें छपाक, सिटी लाइट्स, तिमिर जैसी कई फिल्में शामिल है।

एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply