चंबा-भरमौर मार्ग पर गहरी खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत,घर और गांव में छाया मातम

चंबा-भरमौर मार्ग पर गहरी खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत,घर और गांव में छाया मातम

हिमाचल जनादेश ,चम्बा (दीपक महाजन )
चंबा-भरमौर मार्ग पर लाहल ढांक से कार गिरने से एक व्यक्यि की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुभाष कुमार (47) पुत्र परोजा राम निवासी गांव मलकौता डाकघर भरमौर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष कुमार स्टेशनरी का सामान बेचने के साथ-साथ एलआईसी का एजेंट भी था। मंगलवार शाम को वह एलआईसी करने के लिए खड़ामुख की तरफ गया था लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे तलाश करने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

एक नजर इधर भी -बद्दी-नालागढ़ हाईवे पर हादसा:बोलेरो ड्राइवर की मौत, कैंटर ने मारी टक्कर,2 युवक गंभीर घायल

बुधवार सुबह जब परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश करने निकले तो चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लाहन ढांक के पास बुद्धिल नाले में एक कार खाई में गिरी हुई नजर आई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। ग्रामीण खाई में उतरकर कार के पास पहुंचे तो उसमें सुभाष कुमार मृत पड़ा था।

नाले के पानी में कार फंसी होने की वजह से ग्रामीण उसे निकाल नहीं पाए। इसके चलते प्रशासन ने मदद के लिए पुलिस, दमकल विभाग और पर्वतारोहण की टीम को भेजा। इस टीम ने नाले के पानी में फंसी कार से शव को बाहर निकाला। इसके उपरांत पुलिस ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।

Leave a Reply