काँगड़ा : केनरा बैंक ब्रांच में काम से आए तीन दोस्त उतरे बनेर खड्‌ड में नहाने, डूबने से हुई दो युवकों की मौत

काँगड़ा : केनरा बैंक ब्रांच में काम से आए तीन दोस्त उतरे बनेर खड्‌ड में नहाने, डूबने से हुई दो युवकों की मौत

हिमाचल जनादेश,काँगड़ा (ब्यूरो )

जिला कांगड़ा की बनेर खड्‌ड में नहाने उतरे 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत आने वाले नंदरुल ग्राम पंचायत में बनी बनेर खड्ड से दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

तीनों दोस्त नहाने उतरे थे खड्‌ड में

DSP मदन धीमान ने बताया कि दोनों मृतक हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान मोहम्मद अली और महफूज के तौर पर हुई है। युवक नंदरुल पंचायत में स्थित केनरा बैंक की शाखा में काउंटर बनाने व अन्य काम के लिए आए थे।

एक नजर इधर भी – ब्रेकिंग न्यूज़ : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला :,RBI ने बंद किया 2000 रुपये का नोट, इस तारीख तक बैंक में करें जमा

मृतकों के साथी धर्मेंद्र ने बताया कि वे तीनों बनेर खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे।देखते ही देखते उसके 2 साथी मोहम्मद अली और महफूज पानी के तेज बहाव में बह गए। उसके चिल्लाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसे खड्‌ड से निकाला, लेकिन तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी।

पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने शव खड्‌ड से निकाले। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

Leave a Reply